- मिनी स्टेटमेंट क्या है?
- स्टेटमेंट निकालने के तरीके
- स्टेटमेंट पासवर्ड क्या है?
- ऑनलाइन एसबीआई स्टेटमेंट डाउनलोड नहीं कर पाने पर क्या करें?
- एसबीआई बैंक की फिजिकल स्टेटमेंट कॉपी कैसे प्राप्त करें?
- एसबीआई बैंक अकाउंट बंद या एनएक्टिव (Inactive) होने पर स्टेटमेंट कैसे निकाले?
- एसबीआई क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करो?
- जरूरी सवाल
मिनी स्टेटमेंट क्या है?
बैंक खाते में किए गए 3-5 ट्रांजैक्शंस की सूची को मिनी स्टेटमेंट कहते हैं।
स्टेटमेंट निकालने के तरीके
1. योनो एसबीआई ऐप
एसबीआई बैंक के दो मोबाइल बैंकिंग ऐप है: योनो एसबीआई और योनो लाइट। इन दोनों ऐप में रजिस्टर करने के बाद लॉगिन करके स्टेटमेंट देख सकते हैं।
➞ योनो एप में रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉगिन करने के लिए एमपिन इंटर करें।
➞ होम पेज पर अकाउंट ऑप्शन मैं अपने बैलेंस अमाउंट पर क्लिक करें।
➞ अब ट्रांजैक्शन सेक्शन में पिछले 10 ट्रांजैक्शन, पिछले 1 महीने, 3 महीने और 6 महीने के ट्रांजेक्शन देख सकते हैं।
➞ इसी पेज से स्टेटमेंट को डाउनलोड कर सकते है और ईमेल पर भेज भी सकते हैं।
दोनों ऐप से स्टेटमेंट निकालने का तरीका एक जैसा है।
2. नेट बैंकिंग
नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन होने के बाद यूजरनेम पासवर्ड और ओटीपी इंटर करके लॉगिन करें।
अकाउंट स्टेटमेंट ऑप्शन में जाकर, अपने अकाउंट नंबर को सेलेक्ट करें, पिछले 1 महीने, 6 महीने या पिछले 1 साल का स्टेटमेंट नेट बैंकिंग से देख सकते हैं।
टाइम सेलेक्ट करके ‘गो’ बटन पर क्लिक करें; आपको अपने सारे ट्रांजैक्शंस दिखाई देंगे, इन्हें यहां से डाउनलोड भी कर सकते है।
3. मिस्ड कॉल सर्विस
मिस्ड कॉल सर्विस और एसएमएस बैंकिंग का उपयोग सरलता से करने के लिए एसबीआई क्विक ऐप डाउनलोड कर सकते है।
मिस्ड कॉल बैंकिंग रजिस्टर करने के लिए इस 092234 88888 पर मेसेज करें ‘REG <अकाउंट नंबर>’
रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करें: 09223866666.
4. एसएमएस बैंकिंग
रजिस्टर मोबाइल नंबर से मैसेज करें ‘BAL’ इस 09223766666 नंबर पर। बैंक अकाउंट में आपका फोन नंबर रजिस्टर होना चाहिए।
5. एसबीआई एटीएम
एक्टिव एटीएम कार्ड लेकर नजदीक के एटीएम पर जाएं अपना एटीएम कार्ड मशीन में डालें। अपनी भाषा चुने और मिनी स्टेटमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करें। एटीएम पिन एंटर करें; अब एटीएम से एक पर्ची निकलेगी जिसमें स्टेटमेंट होगा।
6. व्हाट्सएप बैंकिंग
अपने स्मार्टफोन में इस 9022690226 नंबर को ऐड करें। व्हाट्सएप ओपन करके एसबीआई अकाउंट में ‘Hi’ सेंड करें, लैंग्वेज चुने और टर्म्स एंड कंडीशंस को स्वीकार करें। अब अकाउंट सर्विसेज में मिनी स्टेटमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करके सेंड करें। लास्ट 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी व्हाट्सएप पर आएगी।
7. ईमेल पर हर महीने स्टेटमेंट प्राप्त करें।
अपनी ईमेल आईडी बैंक में रजिस्टर करें। यदि ईमेल आईडी रजिस्टर्ड नहीं है, तो नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर अकाउंट में रजिस्टर करें। इसके बाद हर महीने आपकी ईमेल आईडी पर ई-स्टेटमेंट पीडीएफ आता है।
9. पासबुक
नजदीकी एसबीआई ब्रांच में जाकर अपनी पासबुक को अपडेट करें, अपडेट करने के बाद अपनी पासबुक में आप अपने सारे ट्रांजैक्शंस और बैलेंस को देख सकते हैं।
10. ब्रांच में स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखें
आप ब्रांच जाकर स्टेटमेंट निकालने का फॉर्म भर के या एप्लीकेशन लिखकर भी ब्रांच से स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
एसबीआई बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखें?
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय जी,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,
भोपाल मध्य प्रदेश
विषय: बैंक स्टेटमेंट निकालने हेतु आवेदन पत्र
महोदय जी सविनय निवेदन है कि मेरा नाम गौस है, मैं आपके बैंक का खाताधारक हूं जिसका खाता संख्या है 895326863211. मुझे किसी कारण इस 01/01/2025 से 29/05/2025 तक के अकाउंट स्टेटमेंट की आवश्यकता है।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे मेरे अकाउंट स्टेटमेंट प्रदान करने की कृपा करें।
भवदीय
दिनांक:
खाता संख्या: 895326863211
स्टेटमेंट पासवर्ड क्या है?
स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल को ओपन करने के लिए पासवर्ड की जरूरत होती है। जहां से स्टेटमेंट डाउनलोड किया है उस ईमेल पर पासवर्ड की जानकारी होती है।
पासवर्ड है:
➞ 11 डिजिट अकाउंट नंबर.
➞ डेट ऑफ बर्थ के फर्स्ट 4 डिजिट, मोबाइल नंबर के लास्ट 4 डिजिट और बीच मे @.
➞ मोबाइल नंबर के लास्ट 5 डिजिट और डेट ऑफ बर्थ इस फॉर्मेट में dd/mm/yy.
ऑनलाइन एसबीआई स्टेटमेंट डाउनलोड नहीं कर पाने पर क्या करें?
आपको ऑफलाइन एसएमएस बैंकिंग, मिस्ड कॉल सर्विस और पासबुक का उपयोग करना चाहिए।
एसबीआई बैंक की फिजिकल स्टेटमेंट कॉपी कैसे प्राप्त करें?
फिजिकल कॉपी प्राप्त करने के लिए आपको बैंक ब्रांच जाना होगा और स्टेटमेंट निकालने का फॉर्म या एप्लीकेशन भरना होगा। ऑनलाइन स्टेटमेंट को निकाल के प्रिंट कर सकते हैं।
एसबीआई बैंक अकाउंट बंद या एनएक्टिव (Inactive) होने पर स्टेटमेंट कैसे निकाले?
अगर आपका बैंक अकाउंट एनएक्टिव है तो आपको ऑनलाइन स्टेटमेंट निकालने की कोशिश करनी चाहिए, अगर नहीं निकाल पाते हैं तो आपको बैंक ब्रांच जाकर बैंक अकाउंट को एक्टिव करना होगा।
एसबीआई क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करो?
क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए आप इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करें।
जरूरी सवाल
1. क्या यूपीआई ऐप से अकाउंट स्टेटमेंट निकाल सकते हैं?
बैंक अकाउंट स्टेटमेंट नहीं निकाल सकते लेकिन यूपीआई आपके द्वारा जो ट्रांजैक्शंस किए गए हैं उनकी जानकारी देख सकते हैं।
2. क्या ऑनलाइन एसबीआई स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए कोई चार्ज होता है?
कोई भी चार्ज नहीं लगता।
3. पिछले 6 महीने के स्टेटमेंट कैसे निकाले?
योनो एसबीआई ऐप और इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें।
4. एसबीआई मोबाइल बैंकिंग के लिए मैं कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकता हूं?
योनो ऐप में रजिस्टर करने के लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग की यूजर आईडी और पासवर्ड होना जरूरी है।
5. डाउनलोड हुए बैंक स्टेटमेंट को देखने के लिए कौन सा सॉफ्टवेयर चाहिए?
स्टेटमेंट को डाउनलोड होने के बाद आप किसी भी पीडीएफ व्यूअर (PDF Viewer) ऐप से स्टेटमेंट को देख सकते हैं।
6. कितने समय का एसबीआई बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं, इस पर लिमिट है?
योनो एसबीआई से पिछले 6 महीने के स्टेटमेंट और इंटरनेट बैंकिंग से पिछले 1-2 साल के ट्रांजैक्शंस देख सकते हैं।
7. क्या दो बैंक अकाउंट में एक मोबाइल नंबर रजिस्टर हो सकता है?
एक ही बैंक के दो अकाउंट में अपना एक मोबाइल नंबर ऐड नहीं कर सकते, लेकिन दो अलग-अलग बैंकों में एक मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं।
8. योनो ऐप से मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए प्रतिदिन या प्रति महीने कोई प्रतिबंध है?
स्टेटमेंट निकालने के लिए योनो ऐप में कोई प्रतिबंध नहीं है।
9. बिना इंटरनेट कनेक्शन के एसबीआई मिनी स्टेटमेंट कैसे देख सकता हूं?
एसएमएस बैंकिंग, मिस्ड कॉल सर्विस और पासबुक का उपयोग करें।
10. एसबीआई अकाउंट का पूरा स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
पूरा अकाउंट स्टेटमेंट जानने के लिए इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करें।
11. क्या एसबीआई मिनी स्टेटमेंट को इनकम प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल कर सकता हूं?
हां, कर सकते है।
12. एसबीआई स्टेटमेंट की जरूरत क्यों है?
अपने बैंक बैलेंस की पूरी जानकारी रखने के लिए और फ्रॉड से बचने के लिए स्टेटमेंट को देखा जाता है।
13. एसबीआई में किसने और कितनी राशि काटी है, यह कैसे पता करें?
अकाउंट स्टेटमेंट को देखें। किसने, कब और कितने पैसे डेबिट या क्रेडिट किए हैं जान सकते हैं।
14. क्या बैंक स्टेटमेंट डिलीट कर सकते है?
आप अपने बैंक अकाउंट स्टेटमेंट को डिलीट नहीं कर सकते।