- एसबीआई से पैसे निकालने के तरीके?
- एसबीआई बैंक में पैसे कैसे जमा करें?
- एसबीआई बैंक से कितना पैसा निकाल सकते हैं?
- होम ब्रांच के अलावा अन्य एसबीआई शाखाओं से पैसे कैसे निकाले?
- एसबीआई बैंक से पैसे निकालने का समय क्या है?
- एसबीआई बैंक से पैसे निकालने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- एसबीआई पीपीएफ से पैसे कैसे निकाले?
- एसबीआई एफडी से पैसे कैसे निकाले?
एसबीआई से पैसे निकालने के तरीके?
1. एसबीआई एटीएम

एटीएम कार्ड एक्टिवेट होना चाहिए, नजदीकी एसबीआई एटीएम पर जाकर कार्ड मशीन में डालें।
अपनी भाषा चुने और एटीएम पिन दर्ज करें।
विड्रॉवल (Withdrawal) ऑप्शन चुनें और अकाउंट टाइप जैसे सेविंग को सेलेक्ट करें।
कितने पैसे निकालना है वह राशि दर्ज करें और यस बटन पर क्लिक करें।
एटीएम से पैसे निकलेंगे उन्हें कलेक्ट करें और डेबिट कार्ड निकाले।
2. बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे विड्रॉवल

बिना डेबिट कार्ड की एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपके पास मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेटेड होनी चाहिए।
➞ योनो एसबीआई या योनो लाइट ऐप को इंस्टॉल करें और लॉगिन करें। (दोनों ऐप में प्रोसेस एक समान है)
➞ ऐप ओपन करें; होम पेज पर योनो कैश ऑप्शन पर क्लिक करें।
➞ अब ‘एटीएम विड्रॉवल’ ऑप्शन पर क्लिक करें, अमाउंट दर्ज करें (₹20,000) और 6 अंकों का योनो कैश पिन बनाएं। (इस पिन को याद रखें एटीएम में दर्ज करना होगा)
➞ कंफर्म पर क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का योनो कैश ट्रांजेक्शन नंबर आएगा।
योनो एप पर इतना करने के बाद 4 घंटे के अंदर एटीएम से पैसे विड्रॉ करना होगा।
➞ नजदीकी एसबीआई एटीएम पर जाए और ‘योनो कैश’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
➞ एसएमएस के द्वारा जो 6 अंकों का ट्रांजेक्शन नंबर मिला था उसे दर्ज करें और कन्फर्म पर क्लिक करें।
➞ अमाउंट (₹20,000) यहां भी दर्ज करें।
➞ अब 6 अंकों का ‘योनो कैश पिन/कोड’ सही से दर्ज करें जो आपके द्वारा बनाया गया था।
➞ कंफर्म पर क्लिक करने के बाद एटीएम से पैसे निकलेंगे।
बिना डेबिट कार्ड के एसबीआई एटीएम से अधिकतम ₹20,000 निकाल सकते हैं।
योनो कैश विड्रॉवल के अलावा योनो एप के ‘क्यूआर कैश विड्रॉवल’ (QR Cash Withdrawal) ऑप्शन से भी पैसे निकाल सकते हैं।
3. एसबीआई ब्रांच

एसबीआई शाखा जाकर पैसे निकालने के लिए आपको विड्रॉवल स्लिप भरना होगा, नजदीकी शाखा पर जाने के बाद कैश विड्रॉवल स्लिप मांगे और उसे ब्लू पेन से भरे।
एसबीआई विड्रॉवल स्लिप इस तरह भरे:
➞ फॉर्म सबसे पहले अकाउंट होल्डर का नाम लिखना है।
➞ एसबीआई शाखा का नाम और तारीख लिखें।
➞ अपना पूरा अकाउंट नंबर और कितने पैसे बैंक से निकलना चाहते हैं अमाउंट लिखें। अमाउंट को आप नंबर्स और अल्फाबेट्स दोनों में लिखें।
➞ अब अपना फोन नंबर लिखें और हस्ताक्षर करें।
➞ फॉर्म के पीछे भी खाली जगह पर हस्ताक्षर करें और फॉर्म सबमिट करें।
➞ पूरे फॉर्म को हिंदी यह इंग्लिश भाषा में लिखें।
बैंक शाखा से पैसे ट्रांसफर कैसे करें?
एसबीआई शाखा से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको एनईएफटी/आरटीजीएस फॉर्म भरना होगा।
2 लाख से ज्यादा राशि ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आरटीजीएस का इस्तेमाल करना होगा और इससे कम अमाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं तो एनईएफटी फॉर्म भरें।
➡️ एसबीआई के किसी भी ब्रांच पर जाकर एनईएफटी/आरटीजीएस ट्रांसफर फॉर्म हासिल करें।
➡️ अब आपको दो फॉर्म मिलेंगे एक दूसरे से जुड़े हुए एक छोटा और एक बड़ा।
➡️ पूरे फॉर्म में जहां पर भी बेनिफिशियरी नेम, ब्रांच अकाउंट नंबर है वहां पर आप जिस के अकाउंट में पैसे भेजना चाहते हैं उसे अकाउंट की जानकारी लिखें।
➡️ बाकी दूसरी दूसरे जगह पर एप्लीकेंट यानी जिस बैंक अकाउंट से पैसे निकालना चाहते हैं उसकी जानकारी लिखें।
➡️ आपके बैंक अकाउंट और बेनिफिशियरी के बैंक अकाउंट का खाता धारक का नाम, ब्रांच नेम, आईएफएससी कोड, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर लिखना होगा।
➡️ अमाउंट को अल्फाबेट्स (एक लाख) में और डिजिट (1,00,000) में लिखना होगा।
➡️ फॉर्म सबमिट करने की तारीख लिखें और हस्ताक्षर करें।
➡️ आपके अमाउंट पर कितना शुल्क लगेगा, बैंक कर्मचारी से पूछ कर शुल्क (Charges) लिखें।
➡️ अब फॉर्म को सबमिट करें, आरटीजीएस भुगतान में टाइम नहीं लगता लेकिन एनईएफटी भुगतान में टाइम लगता है।
4. चेक (Cheque)

ब्रांच में चेक भर के पैसे निकालने के लिए चेक भरना सीखे:
सबसे पहले ऊपर तारीख़ (12/30/2025) दर्ज करें। जो तारीख़ चेक में दर्ज होगी उसके बाद 3 महीने के लिए ही वैधता होगी, यानि चेक बनने के 3 महीने बाद चेक से पैसे नहीं निकाल सकते।
पे (PAY) अगर आप खुद पैसे निकालना चाहते हैं तो आपको सेल्फ (Self) या अपना नाम लिखना होगा। अगर कोई दूसरा व्यक्ति पेमेंट लेने वाला है तो उसका नाम लिखें।
रुपये (RUPEES) में जितने पैसे निकालना चाहते है अमाउंट लिखें शब्दों (1 लाख) में और बॉक्स के अंदर अंकों (1,00,000/-) में अमाउंट लिखें।
चेक में नीचे अकाउंट होल्डर का नाम होता है वहा पर हस्ताक्षर करें। चेक के पीछे खाली जगह पर 2 बार हस्ताक्षर करके करें। चेक को बिना गलती के भरना होगा।
5. नेट बैंकिंग
लोगिन करने के बाद इन तरीकों से पैसे भेज सकते हैं।
क्विक ट्रांसफर (बिना बेनिफिशियरी को ऐड करें)
बिना बेनिफिशियरी को ऐड करें पैसे भेजने के लिए आपको इस सर्विस का इस्तेमाल करना होगा, इस सर्विस से आप ज्यादा से ज्यादा ₹25,000 ट्रांसफर कर सकते हैं।1
ऐड बेनिफिशियरी करें (Add & Manage Beneficiary)
एसबीआई नेट बैंकिंग से 25000 से ज्यादा पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको बेनिफिशियरी ऐड करना होगा, बेनेफिशरी यानी उस बैंक अकाउंट की जानकारी जिसमें आप पैसे भेजना चाहते हैं।
बेनेफिशरी को ऐड करने के बाद अप्रूव करने के लिए ओटीपी और एटीएम का इस्तेमाल करें, ओटीपी से बेनिफिशियरी अप्रूव करने के बाद 4 घंटे में बेनिफिशियरी ऐड हो जायेगा।2
फंड्स ट्रांसफर (Own SBI A/c)
एसबीआई में खुदके दूसरे अकाउंट में पैसे भेजने के लिए इस ऑप्शन का उपयोग करें।
एसबीआई का खाताधारक (Accounts of Other- Within SBI)
दूसरों के एसबीआई खातों मैं पैसे भेजने के लिए यह ऑप्शन है।
अदर बैंक ट्रांसफर (Other Bank Transfer)
एसबीआई के अलावा दूसरे बैंक्स मैं ट्रांसफर करने के लिए इस ऑप्शन का इस्तेमाल करें।
नेट बैंकिंग में कौन सा मेथड इस्तेमाल करें?
आइएमपीएस (IMPS) | नेफ्ट (NEFT) | आरटीजीएस (RTGS) | |
मिनिमम ट्रांसफर अमाउंट | ₹1 | ₹1 | ₹2 lakh |
अधिकतम ट्रांसफर अमाउंट | ₹5 लाख | ₹10 लाख | ₹ 10 लाख |
ट्रांसफर होने में कितना समय लगता है। | उसी समय ट्रांसफर हो जाता है। | कुछ घंटों का समय लगता है। | दो घंटों के अंदर। |
इन तीनों में से किसी भी मेथड को सेलेक्ट करके अमाउंट इंटर करें और बेनिफिशियरी को सेलेक्ट करें, मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करें। भुगतान हो जाएगा।3
6. योनो एसबीआई ऐप

योनो लाइट ऐप का उपयोग करके बिना एटीएम कार्ड से पैसे निकालने के 2 तरीके:
- योनो कैश विथड्रावल
- क्यूआर (QR) कैश विथड्रावल
योनो कैश ऑप्शन से पैसे निकालने के फुल तरीके को हमने इसी आर्टिकल में एटीएम सेक्शन में बताया है।
योनो कैश विड्रॉवल
नजदीकी किसी भी एसबीआई एटीएम पर जाएं और ‘क्यूआर कैश’ ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आप मन चाहा अमाउंट दर्ज नहीं कर सकते जो अमाउंट स्क्रीन पर दिखाई देगा उनमे से सेलेक्ट करें जैसे ₹2,000 या ₹ 4,000.
एटीएम स्क्रीन पर क्यूआर कोड आएगा, स्कैन करने के लिए योनो लाइट ऐप ओपन करें और ‘क्यूआर कैश विड्रॉवल’ ऑप्शन पर क्लिक करके क्यूआर स्कैन करें; ओके पर क्लिक करें।
अब एटीएम पर कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें कुछ समय इंतजार करने के बाद एटीएम से कैश मिलेगा।
7. यूपीआई से क्यूआर कैश

बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई का उपयोग करके एटीएम से कैसे निकाले:
नजदीकी एसबीआई एटीएम पर जाएं और ‘यूपीआई क्यूआर कैश’ (UPI QR CASH) ऑप्शन पर क्लिक करें, कितनी राशि निकालना चाहते हैं दर्ज करें और कंटिन्यू पर क्लिक करें।
यूपीआई क्यूआर कैश से अधिकतम ₹5000 विड्रॉवल कर सकते हैं।
एटीएम स्क्रीन पर क्यूआर कोड आएगा; अब यूपीआई ऐप जैसे फोनपे या भीम ऐप से क्यूआर स्कैन करें और यूपीआई पिन एंटर करके ट्रांजेक्शन करें।
एटीएम स्क्रीन पर कंटिन्यू पर क्लिक करें, अब एटीएम से पैसे निकलेंगे। अगर एटीएम से पैसे विड्रॉवल नहीं होते और बैंक से पैसे कट जाते हैं, तो परेशान ना हो। आपके पैसे कुछ दिन में वापस बैंक में आ जायेंगे।
यूपीआई ऐप से पैसे ट्रांसफर करें
➞ यूपीआई ऐप में एसबीआई बैंक अकाउंट लिंक करने के बाद; क्यूआर कोड स्कैन करके, यूपीआई आईडी से, यूपीआई नंबर से या बैंक अकाउंट की जानकारी दर्ज करके भुगतान कर सकते हैं।
8. आधार कार्ड

आधार कार्ड एसबीआई बैंक खाते से लिंक होना चाहिए, नजदीकी सीएससी सेंटर / साइबर कैफे पर जाएं जहां पर एईपीएस (AEPS) सर्विस चालू हैं।
‘आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम’ का उपयोग करके आप अपना अंगूठा लगाकर बैंक से पैसे निकाल सकते हैं। आपको बस अपना आधार नंबर और बैंक का नाम बताना होगा।
बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक है या नहीं आप यह आधार की ऑफिसियल वेबसाइट से जान सकते हैं।
एसबीआई बैंक में पैसे कैसे जमा करें?
बैंक में पैसे जमा करने के तरीके:
- ब्रांच जाकर डिपॉजिट फॉर्म भर के।
- एसबीआई एटीएम पर जाकर
- यूपीआई से बैंक में पैसे भेज सकते हैं।
एसबीआई बैंक से कितना पैसा निकाल सकते हैं?

बैंक शाखा से
नॉन-होम ब्रांच जाकर विड्रॉवल फॉर्म भरकर ₹25,000 निकाल सकते हैं।
एटीएम से
एसबीआई एटीएम कार्ड पर ₹40,000 से 1 लाख तक की लिमिट होती है, जो आपके डेबिट कार्ड टाइप पर निर्भर करती हैं। एसबीआई में 7 अलग-अलग तरह के डेबिट कार्ड होते हैं।
- एसबीआई के क्लासिक (Classic), माएस्ट्रो, माय कार्ड इंटरनेशनल और एसबीआई ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड्स की विड्रॉवल लिमिट प्रतिदिन ₹40,000 हैं।
- गोल्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड की प्रतिदिन विड्रॉवल लिमिट ₹50,000 है।
- एसबीआई के प्लैटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड की प्रतिदिन विड्रॉवल लिमिट 1 लाख है।
एसबीआई एटीएम से प्रति माह पैसा निकालने की कोई भी सीमा बैंक के द्वारा सुनिश्चित नहीं की गई है।
एटीएम पर आप बिना ओटीपी के ₹10,000 तक का विड्रॉ कर सकते हैं, इससे ज्यादा पैसे विड्रॉ करने पर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे इंटर करना होगा।
नॉर्मल एसबीआई डेबिट कार्ड से महीने में 5 ट्रांजेक्शन एटीएम पर फ्री में कर सकते हैं, इसके बाद चार्जेस प्रति ट्रांजेक्शन पर देने होंगे। 1 महीने में कितने ट्रांजेक्शन कर सकते हैं यह आपके डेबिट कार्ड टाइप पर निर्भर है।
विड्रॉवल लिमिट से ज्यादा एटीएम से ट्रांजेक्शंस करते हैं तो ₹20 + जीएसटी शुल्क लगता है। दूसरे बैंक के एटीएम से ट्रांजेक्शंस करने पर भी ₹20 + जीएसटी शुल्क लगता है।4
चेक (Cheque) से कितना पैसा
नॉन होम ब्रांच जाकर चेक से खुद विड्रॉ करते हैं तो ₹1 लाख निकाल सकते हैं। दूसरों के नाम पर चेक बनाते हैं तो वह ₹50,000 निकाल सकते हैं।
यूपीआई
यूपीआई से प्रतिदिन ₹1 लाख ट्रांसफर कर सकते हैं।
होम ब्रांच के अलावा अन्य एसबीआई शाखाओं से पैसे कैसे निकाले?
नॉन-होम ब्रांच से पैसे निकालने के लिए विड्रॉवल स्लिप या चेक भरके पैसे निकाले।
एसबीआई बैंक से पैसे निकालने का समय क्या है?
अलग-अलग शाखाओं का समय अलग-अलग होता है, यह बैंक के लोकेशन और बिजनेस पर निर्भर करता है। बहुत सारे ब्रांचेज सुबह 10:00 बजे से 5:00 तक चालू होते हैं। आप गूगल पर अपने होम ब्रांच का सही समय पता कर सकते हैं।
एसबीआई बैंक से पैसे निकालने के लिए आवश्यक दस्तावेज
ब्रांच जाकर विड्रॉवल स्लिप भरना होगा और अपना पासबुक ले जाना होगा; इसके अलावा आपकी एक आईडी प्रूफ की आवश्यकता पड़ सकती है।
एसबीआई पीपीएफ से पैसे कैसे निकाले?
➛ नजदीकी ब्रांच जाकर एसबीआई पीपीएफ विड्रॉवल फॉर्म हासिल करें या बैंक की ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड करें, इस फॉर्म-सी भी कहते हैं।
➛ फॉर्म-सी में पीपीएफ अकाउंट नंबर, कितनी राशि निकालना चाहते हैं और कितने सालों के लिए अकाउंट एक्टिव था इसकी जानकारी लिखें।
➛ जिस बैंक खाते में पैसे भेजना चाहते हैं उसकी जानकारी लिख सकते हैं।
➛ इस फॉर्म-सी के साथ अपने पीपीएफ पासबुक की कॉपी को भी सबमिट करें।5
एसबीआई एफडी से पैसे कैसे निकाले?
ब्रांच जाकर फिक्स्ड डिपॉजिट क्लोजर फॉर्म भर के और इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करके भी एफडी तोड़ सकते हैं।
जरूरी सवाल
1. क्या एसबीआई में पैसे निकालने के लिए ओटीपी की आवश्यकता है?
अगर आप एसबीआई एटीएम से 10000 से ज्यादा की राशि निकालना चाहते हैं तो ओटीपी की जरूरत पड़ती है।
2. एसबीआई में पैसे निकालने के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर होना आवश्यक है क्या?
ऑनलाइन पैसे निकालने के लिए आपका मोबाइल नंबर एसबीआई बैंक में रजिस्टर होना आवश्यक हैं।
3. एसबीआई में पैसे निकालने के लिए न्यूनतम बैलेंस कितना होना चाहिए?
बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं है।
4. क्या एसबीआई में पैसे निकालने के लिए अंगूठा लगाना पड़ता है?
एसबीआई शाखा से पैसे निकालने के लिए खाताधारक के हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान की आवश्यकता होती है।
5. एटीएम से पैसे निकालने के लिए पिन भूल जाने पर क्या करें?
एटीएम पिन भूलने पर आपको नया पिन बनाना होगा, नजदीकी एटीएम पर जाकर, ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से एटीएम पिन बना सकते हैं।
6. क्या अकाउंट नंबर से पैसे निकाल सकते हैं?
सिर्फ अकाउंट नंबर का इस्तेमाल करके पैसे नहीं निकाले जा सकते, इसके लिए ब्रांच जाकर आपको विड्रॉवल स्लिप भरना होगा और पासबुक की कॉपी के साथ सबमिट करना होगा।
7. एसबीआई बैंक से पैसे कट जाएं तो क्या करें?
पैसे क्यों या किसके द्वारा काटे गए हैं, इसकी जानकारी अकाउंट स्टेटमेंट से प्राप्त कर सकते हैं।
8. एसबीआई बैंक से पैसे कटने पर कंप्लेंट कैसे करें?
गलत ट्रांजैक्शन की कंप्लेंट एसबीआई के इस पेज पर जाकर कर सकते हैं एसबीआई कस्टमर केयर। https://sbi.co.in/web/customer-care.
9. क्या एसएमएस बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर कर सकते है?
नहीं, एसएमएस बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर नहीं किया जा सकता।
10. व्हाट्सएप्प बैंकिंग से एसबीआई पैसे कैसे निकाले?
व्हाट्सएप्प बैंकिंग से पैसे निकाल और ट्रांसफर नहीं कर सकते।
11. क्या एसबीआई डेबिट कार्ड से किसी भी अन्य बैंक के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं?
एसबीआई डेबिट कार्ड से किसी भी दूसरे बैंक के एटीएम पर जाकर पैसे निकाल सकते हैं लेकिन निर्धारित सीमा से ज्यादा ट्रांजेक्शंस करने पर शुल्क लगता है।
12. क्या मैं अपने खाते से कैश निकालने के लिए किसी अन्य व्यक्ति को अधिकृत कर सकता हूँ?
हां, आपको अथॉरिटी लेटर (Power of Authorization Letter) लिखना होता है।
13. एसबीआई एटीएम से पैसे नहीं निकले तो क्या करें?
अगर एसबीआई एटीएम से पैसे नहीं निकले लेकिन अकाउंट से पैसे कट गए हैं, तो यह पैसे अकाउंट में कुछ ही घंटे या एक-दो दिनों में अपने आप जमा हो जाते हैं।
14. क्या एसबीआई के किसी भी शाखा से आरटीजीएस भुगतान कर सकते हैं?
एसबीआई बैंक के उन्हीं शाखा में आरटीजीएस भुगतान कर सकते हैं शाखाओं में यह सर्विस उपलब्ध है।
References
- Aman Singh, “SBI Net Banking Money Transfer,” TheeTube, Jan 20, 2023, Youtube Video, 1:58, https://youtu.be/LbWMY3drn3. ↩︎
- Singh, “SBI Net Banking Money Transfer,” Youtube Video, 2:17. ↩︎
- Singh, “SBI Net Banking Money Transfer,” Youtube Video, 5:52 ↩︎
- Mayashree Acharya, “SBI ATM Withdrawal Limit For Different Types Of SBI Debit Cards,” ClearTax.in, Jan 7th, 2025, https://cleartax.in/s/sbi-atm-withdrawal-limit. ↩︎
- “How to Withdraw PPF Amount Online,” PolicyBazaar.com, February 4th, 2025, https://www.policybazaar.com/income-tax/how-to-withdraw-your-ppf-amount-online/. ↩︎