एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करें?

डेबिट कार्ड नंबर क्या है?

बैंक के द्वारा जो डेबिट कार्ड हमें मिलता है उस पर 16 अंक छपे हुए होते हैं। यह अंक डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने के लिए बेहद जरूरी होते हैं, ऑनलाइन डेबिट कार्ड से पेमेंट करने के लिए इनका उपयोग किया जाता है। अगर आपको अपना डेबिट कार्ड नंबर जानना है तो इस आर्टिकल की मदद से जान सकते हैं।

एटीएम नंबर पता करने के तरीके

कुछ बैंकों में एटीएम कार्ड नंबर को ऑनलाइन पता करना मुश्किल होता है जैसे एसबीआई, इसमें ऑनलाइन पूरा कार्ड नंबर पता नहीं कर सकते सिर्फ फर्स्ट 4 डिजिट और लास्ट 4 डिजिट नंबर ही पता कर सकते हैं। लेकिन कुछ बैंकों का पूरा 16 डिजिट एटीएम कार्ड नंबर ऑनलाइन पता कर सकते हैं जैसे बैंक ऑफ़ बरोड़ा।

अगर आपके पास किसी बैंक का वर्चुअल डेबिट कार्ड है तो आप उसके पूरे कार्ड नंबर को मोबाइल बैंकिंग ऐप से जान सकते है।

एटीएम कार्ड से 

डेबिट कार्ड नंबर को पता करने का सबसे आसान तरीका है कार्ड को चेक करना, आपके पास एटीएम कार्ड है तो कार्ड पर आप अपने 16 डिजिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और सीवीवी नंबर देख सकते हैं।

एटीएम कार्ड के लिफाफे से

जिस लिफाफे में बैंक की तरफ से आपको एटीएम कार्ड आया था, अगर वह लिफाफा आपके पास है तो उसमे एक पेपर भी होगा जिसमें एटीएम कार्ड की जानकारी होती है वहीं पर एटीएम कार्ड नंबर भी होता है।

नेट बैंकिंग से

एटीएम नंबर पता करने के तरीके

अगर आपकी नेट बैंकिंग चालू है तो आपको इसी सर्विस का इस्तेमाल करना चाहिए, अपने बैंक के ऑफिसियल नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन करें।

मेनू (Menu) में से ‘एटीएम कार्ड सर्विसेज’ ऑप्शन में जाना है, अब आप ‘व्यू लिंक एटीएम/ डेबिट कार्ड्स’ जैसे ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपके अकाउंट से जुड़े जितने भी एटीएम कार्ड लिंक है उनकी जानकारी दिखाई जाएगी, जैसे डेबिट कार्ड नंबर, अकाउंट होल्डर नेम, डेबिट कार्ड एक्टिव हैं या एक्सपायर हो गया हैं, आदि।

  •  सुरक्षा की वजह से कुछ बैंकों के द्वारा नेट बैंकिंग में पूरे डेबिट कार्ड नंबर नहीं दिखाया जाता। आखरी 4 डिजिट या शुरुआत के 4 डिजिट नंबर दिखाए जाते हैं।

मोबाइल बैंकिंग से 

अपने बैंक के ऑफिशियल मोबाइल बैंकिंग ऐप को ओपन करें और उसमें रजिस्टर करके लॉगिन करें। लोगिन करने के बाद ‘माय डेबिट कार्ड’ के सेक्शन में जाए। यहां पर आप अपने एक्टिव एटीएम कार्ड की जानकारी को देख पाएंगे, जैसे एटीएम कार्ड के लास्ट 4 डिजिट नंबर, कार्ड होल्डर नेम और एक्सपायरी डेट।

बैंक स्टेटमेंट से 

अगर आपने कभी डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके ट्रांजैक्शन किया है तो अपने बैंक स्टेटमेंट में जाकर उस ट्रांजैक्शन को ध्यान से देखने पर अपने डेबिट कार्ड के लास्ट 4 डिजिट नंबर को देख पाएंगे। स्टेटमेंट को ऑनलाइन कई सारे तरीकों से प्राप्त कर सकते हैं।

बैंक ब्रांच जाकर

अपने नजदीकी बैंक शाखा पहुंचे। पासबुक और आइडेंटी कार्ड लेकर जाए, अपने एटीएम कार्ड की जानकारी मांगे, आपकी पहचान वेरीफाई करने के बाद बैंक कर्मचारी आपको एटीएम कार्ड नंबर बता सकते हैं।

कस्टमर केयर से बात करके 

अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपनी आइडेंटिटी वेरीफाई करने के बाद आप अपने एटीएम कार्ड नंबर को जान सकते हैं।

एसबीआई नेट बैंकिंग से डेबिट कार्ड नंबर पता करें?

एटीएम कार्ड नंबर पता करें

➞ एसबीआई नेट बैंकिंग में यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करें।

➞ ‘ई-सर्विसेज’ के ऑप्शन में ‘एटीएम कार्ड सर्विसेज’ पर क्लिक करें और ‘व्यू लिंक्ड एटीएम कार्ड्स’ पर क्लिक करें।

➞ अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करें।

➞ आपके बैंक अकाउंट से जितने भी एटीएम कार्ड लिंक है उनके पहले 4 डिजिट और आखरी के 4 डिजिट नंबर दिखाए जाएंगे।   

एचडीएफसी बैंक

ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग से एचडीएफसी बैंक के फर्स्ट 4 डिजिट और लास्ट 4 डिजिट एटीएम कार्ड नंबर को जान सकते हैं लेकिन पूरा एटीएम कार्ड नंबर नहीं पता कर सकते।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पूरे डेबिट कार्ड नंबर को पता करें।

➞ सबसे पहले बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बॉब वर्ल्ड मोबाइल बैंकिंग ऐप में रजिस्ट्रेशन करें और फिर लॉगिन करें।

➞ लोगिन करने के बाद होम पेज पर कार्ड्स (Cards) पर क्लिक करें।

➞ डेबिट कार्ड के सेक्शन में ‘व्यू कार्ड बटन’ पर क्लिक करें।

➞ अब आप अपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के डेबिट कार्ड को देख सकते हैं उस पर क्लिक करें, कार्ड पर क्लिक करने के बाद पुरे 16 डिजिट कार्ड नंबर, अकाउंट होल्डर नेम, एक्सपायरी डेट और अकाउंट नंबर दिखाई देगा।

एटीएम कार्ड खो जाने पर क्या करें?

एटीएम कार्ड खो जाने पर उसका कार्ड नंबर पता करना बहुत मुश्किल है इसलिए आप सबसे पहले अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करें।

ब्लॉक करने के लिए आप एसएमएस बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग या कस्टमर केयर का उपयोग भी कर सकते हैं। फिर आप नया एटीएम भी अप्लाई करें।

एटीएम कार्ड नंबर और एटीएम पिन में अंतर?

एटीएम कार्ड नंबर अक्सर 16 डिजिट का होता है जोकी कार्ड पर ही छपा हुआ हुआ होता है। एटीएम कार्ड का नंबर ऑनलाइन डेबिट कार्ड से पेमेंट करने के लिए उपयोग किया जाता है।

एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए 4 अंकों का एटीएम पिन बनाया जाता है। डेबिट कार्ड का इस्तेमाल एटीएम पर किसी भी तरीके से करने के लिए एटीएम पिन की जरूरत पड़ती है।

सीवीवी नंबर क्या है?

सीवीवी नंबर अक्सर एटीएम के पीछे की तरफ छपा हुआ होता है, ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए in 3 अंकों का उपयोग होता हैं।

एटीएम कार्ड सीवीवी नंबर कैसे पता करें?

एटीएम कार्ड का सीवीवी नंबर आप सिर्फ एटीएम कार्ड से ही जान सकते हैं, अगर आपके पास एटीएम कार्ड की फोटो है तो उस फोटो से भी एटीएम कार्ड नंबर और सीवीवी नंबर जान सकते हैं।

ज़रूरी सवाल 

1. डेबिट कार्ड में कितने डिजिट नंबर होते है?

डेबिट कार्ड में अक्सर 16 डिजिट नंबर होता है।

2. एटीएम कार्ड नंबर और डेबिट कार्ड नंबर एक सामान होते है?

3. क्या अकाउंट नंबर से एटीएम कार्ड नंबर जान सकते है?

4. क्या बैंक शाखा में जाकर एटीएम कार्ड नंबर प्राप्त किया जा सकता है?

5. क्या एटीएम रसीद से कार्ड नंबर पता किया जा सकता है?

6. क्या मोबाइल नंबर से एटीएम कार्ड नंबर जान सकते हैं?

7. क्या गूगल पे से एटीएम कार्ड नंबर जान सकते हैं?

8. क्या एसएमएस भेजकर एटीएम का नंबर प्राप्त कर सकते हैं?

Leave a Comment