बैंक अकाउंट नंबर क्या हैं?
जब हम किसी भी बैंक में जाकर अकाउंट खोलते हैं तो हमारे नाम पर एक यूनिक अकाउंट नंबर बनता है, इसी अकाउंट नंबर से हमारी फाइनेंशियल जानकारी जुड़ी हुई होती है जैसे हमारा नाम, डेट ऑफ बर्थ, ऐड्रेस, आदि।
यूपीआई के आने से पहले, पेमेंट करने के लिए अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड का उपयोग बहुत प्रचलित था।
अगर आप किसी कारण से अपना अकाउंट नंबर निकालना चाहते हैं तो बहुत ही आसान तरीका है ऑनलाइन घर बैठे बैंक अकाउंट नंबर प्राप्त करने के।
अकाउंट नंबर पता करने के तरीके
1. वेलकम किट/लेटर

नया बैंक अकाउंट खोलने पर बैंक की तरफ से एक वेलकम किट दिया जाता है जिसके अंदर हमारी पासबुक, चेक बुक, डेबिट कार्ड, और वेलकम लेटर में अकाउंट नंबर की जानकारी होती है।
2. पासबुक और चेक बुक

बैंक के हर कस्टमर के पास पासबुक होती है, बैंक अकाउंट से जुड़ी किसी भी जानकारी को जानने के लिए सबसे पहले पासबुक का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि पासबुक में आपकी बैंक अकाउंट से जुड़ी सारी जानकारी होती है;अकाउंट नंबर भी।
अगर आपके पास चेक बुक है तो चेक बुक के हर पेज पर बैंक अकाउंट नंबर छपा हुआ होता है।
अगर पासबुक नहीं है तो क्या करें?
अगर आपके पास पासबुक नहीं है तो आपको बैंक शाखा जाकर अपनी आइडेंटिटी को वेरीफाई करने के बाद फिजिकल पासबुक प्राप्त कर सकते हैं।
3. बैंक ई-स्टेटमेंट

अकाउंट स्टेटमेंट में बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी होती है जिसमें अकाउंट नंबर भी होता है, चाहे आप ही स्टेटमेंट मोबाइल बैंकिं या इंटरनेट बैंकिंग से प्राप्त करें या हर महीने ईमेल आईडी पर आने वाले इस स्टेटमेंट का उपयोग करें।
स्टेटमेंट की पीडीएफ फाइल में सबसे ऊपर अकाउंट की जानकारी होती है, जिसमें अकाउंट नंबर भी शामिल होता है।
4. नेट बैंकिंग

➞ अपने बैंक की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट में लॉगिन करें। पहली बार वेबसाइट पर आने पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
➞ लोगिन करने के बाद ‘अकाउंट सुम्मरी’ या ‘अकाउंट इनफार्मेशन’ जैसे ऑप्शन में जाएं।
➞ यहां पर आप अपने अकाउंट से जुड़ी सारी जानकारी को देख सकते हैं जैसे अकाउंट नंबर, कस्टमर आईडी, अकाउंट होल्डर नेम, आईएफएससी कोड, ब्रांच कोड, ऐड्रेस, नॉमिनी डीटेल्स, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पैन नंबर, आदि।
5. मोबाइल बैंकिंग

➞ मोबाइल बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करने के बाद एमपिन से लॉगिन करें।
➞ लोगिन करने के बाद होम पेज पर अकाउंट सुम्मरी अकाउंट इनफार्मेशन या एकाउंट्स जैसा कोई ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
➞ क्लिक करने के बाद आप अपने अकाउंट की जानकारी को देख पाएंगे जिसमें आपका अकाउंट नंबर भी होगा।
6. बैंक ब्रांच जाकर

आप बैंक शाखा जाकर भी अपने अकाउंट नंबर को जान सकते हैं, नजदीकी बैंक शाखा जाएं कोई भी एक आईडेंटिटी प्रूफ ले जाए, बैंक कर्मचारियों द्वारा वेरिफिकेशन करने के बाद आपको आपका अकाउंट नंबर मिल जाएगा, खाता नंबर मिलने के बाद उसे सुरक्षित जगह पर लिखकर रखे।
7. कस्टमयर केयर

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें, कॉल करने के बाद आईडेंटिटी वेरीफिकेशन के लिए आपको अपना नाम डेट ऑफ बर्थ और बैंक वेरीफिकेशन नंबर बताना होता है, उसके बाद आपके अकाउंट नंबर मिल जायेगा।
8. यूपीआई ऐप

अगर आपका बैंक अकाउंट यूपीआई ऐप्स में ऐड किया हुआ है तो अकाउंट के लास्ट 4 डिजिट नंबर जान सकते हैं, इसके अलावा आप पूरा आईएफएससी कोड और ब्रांच नाम भी जान सकता है।
क्या एटीएम से अकाउंट नंबर पता कर सकते हैं?
नहीं, एटीएम में अकाउंट नंबर पता करने की कोई भी सर्विस नहीं होती हैं।
मोबाइल नंबर से अकाउंट नंबर कैसे पता करें?
मोबाइल नंबर से अपना बैंक अकाउंट नंबर निकालने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर से कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें।
एसबीआई
एसबीआई अकाउंट नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका है मोबाइल बैंकिंग।
➞ योनो एसबीआई या योनो लाइट ऐप में रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करे।
➞ एमपिन इंटर करके लोगिन करने के बाद ‘एकाउंट्स’/ ‘माय अकाउंट्स’ सेक्शन में जाएं।
➞ यहां पर आंख (Eye) ऑप्शन या ‘अकाउंट समरी’ पर क्लिक करके पूरा अकाउंट नंबर देख सकते हैं।
एचडीएफसी बैंक
➞ एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करें, रजिस्ट्रेशन करने के बाद MPIN या पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।
➞ लोगिन करने के बाद सेविंग अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
➞ ऊपर आप अपने एचडीएफसी बैंक अकाउंट नंबर को देख सकते हैं, अपने अकाउंट की दूसरी जानकारी जानने के लिए ‘शो अकाउंट डिटेल्स’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
फिनो बैंक अकाउंट नंबर
➞ फिनो पेमेंट्स बैंक अकाउंट के मोबाइल बैंकिंग ऐप्प फिनो पे को इंस्टॉल करें।
➞ रजिस्ट्रेशन करने के बाद एमपिन (MPIN) इंटर करके लॉगिन करें।
➞ होम पेज पर आप अपने फिनो बैंक अकाउंट नंबर को देख सकते हैं।
➞ प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करके अकाउंट इनफार्मेशन के अंदर अकाउंट से जुड़ी सारी जानकारी देख सकते हैं जैसे अकाउंट होल्डर नेम, कस्टमर आईडी, बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड और ब्रांच नेम।
बैंक अकाउंट नंबर को क्यों सुरक्षित रखना चाहिए?
● बैंक अकाउंट से जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण जानकारी आपका अकाउंट नंबर होता है।
● सिर्फ बैंक अकाउंट नंबर का उपयोग करके कोई भी फ्रॉड नहीं किया जा सकता लेकिन लोग आपके दूसरे बैंकिंग जानकारी का इस्तेमाल अकाउंट नंबर के साथ करके फ्रॉड कर सकते हैं।
● आपके अकाउंट नंबर से लोग फेक आइडेंटिटी बनाकर गलत काम कर सकते हैं।
● इसलिए हमेशा अपने सारे ट्रांजैक्शंस को देखते रहना चाहिए और अपने अकाउंट नंबर को सुरक्षित रखना चाहिए।
क्या डेबिट कार्ड नंबर और बैंक अकाउंट नंबर समान होता हैं?
नहीं, डेबिट कार्ड से पेमेंट करने के लिए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल होता है जो कि डेबिट कार्ड पर छपा हुआ होता है। और अकाउंट नंबर बैंक अकाउंट की पहचान होती है जिसका इस्तेमाल अकाउंट में पैसे जमा करने के लिए होता है।
ज़रूरी सवाल
1. बैंक अकाउंट नंबर कितने डिजिट का होता है?
अधिकांश बैंकों में अकाउंट नंबर 11 अंकों का होता है, यह बैंक पर निर्भर करता है।
2. क्या मैं अपना अकाउंट नंबर बदल सकता हूं?
बैंक अकाउंट खोलने के बाद आप अपना अकाउंट नंबर चेंज नहीं कर सकते।
3. होम ब्रांच से किसी अन्य ब्रांच में अकाउंट ट्रांसफर करने पर अकाउंट नंबर बदलता है क्या?
नहीं, अकाउंट ट्रांसफर होने के बाद अकाउंट नंबर नहीं बदलता।
4. बिना बैंक शाखा जाए अकाउंट नंबर कैसे निकाले?
बिना बैंक शाखा जाए अकाउंट नंबर पता करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करें।
5. नाम से बैंक अकाउंट नंबर कैसे निकाले?
अकाउंट होल्डर का नाम उपयोग करके आप बैंक अकाउंट नंबर नहीं निकाल सकते।
6. क्या आधार कार्ड से अकाउंट नंबर पता कर सकते हैं?
आधार कार्ड का इस्तेमाल करके बैंक अकाउंट नंबर नहीं निकाल सकते, लेकिन आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करके सिर्फ बैंक अकाउंट का नाम और सीडिंग स्टेटस जान सकते हैं।
7. क्या फोनपे ऐप से अकाउंट नंबर पता किया जा सकता है?
किसी भी यूपीआई एप से आप अपने बैंक अकाउंट को ऐड करके लास्ट 4 डिजिट जान सकते हैं।
8. क्या एसएमएस बैंकिंग से अकाउंट नंबर पता कर सकते हैं?
एसएमएस बैंकिंग से अकाउंट नंबर पता नहीं कर सकते।
9. क्या पेटीएम ऐप से पूरा अकाउंट नंबर जान सकते हैं?
पहले पेटीएम ऐप में पूरा अकाउंट नंबर देखा जा सकता था, लेकिन अब केवल अंतिम 4 अंक ही दिखते हैं।